दुनिया में इंटरनेट के विकसित होने के बाद सोशल मीडिया का चलन काफी तेजी से बढ़ा और यह हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा भी बन गया। Facebook, Instagram और Twitter जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। इसी क्रम में Meta अथवा Facebook के फाउंडर ‘मार्क जुकरबर्ग’ ने टि्वटर की बादशाहट खत्म करने के लिए एक नए ऐप पर काम करना शुरू कर दिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है या ऐप ट्विटर के जैसा ही होगा लेकिन यह एक डिसेंट्रलाइज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा। इसका मतलब यह है कि इस ऐप का डाटा किसी एक जगह या सर्वर पर नहीं होगा। इसका कंट्रोल भी किसी एक व्यक्ति के पास नही होगा। या कुछ उसी प्रकार से काम करेगा जैसे क्रिप्टो करेंसी काम करता है।
इस ऐप के लांच होने की तारीख अथवा टाइम फ्रेम अभी कंफर्म नहीं है। हालांकि इस पर Meta काफी तेजी से काम कर रहा है। फिलहाल यह एप IOS बीटा वर्जन में उपलब्ध है, जिसे प्राइवेट इनवाइट के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।