IPL 2023 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियन्स ने अपनी नई जर्सी लांच कर दी है। इस बार के आईपीएल में दर्शकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी 10 टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर लांच हुई नई जर्सी
Ufff…. Ye muskan ki chamak dekh rahe ho 😆
MI Shop pe jao, customise karo aur jersey utha lo 👉 https://t.co/fxEh1tLtmf#OneFamily #MumbaiIndians @surya_14kumar @ImRo45 @TilakV9 @ishankishan51 pic.twitter.com/qFUpBLEZE9
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 10, 2023
मुंबई इंडियंस के जर्सी का कलर तो पुराना ही लग रहा है, लेकिन इसमें प्रायोजक का नाम अलग है। इस बार मुंबई इंडियंस का मुख्य प्रायोजक ‘Slice’ है। जिसका नाम बड़े अक्षरों में लिखा गया है। साथ ही जर्सी का डिज़ाइन पैटर्न भी काफी खूबसूरत लग रहा है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। दोस्तों आपको क्या लगता है इस बार का आईपीएल खिताब कौन सी टीम जीतेगी अपना राय हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और आप की सबसे पसंदीदा टीम कौन सी है।