बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर ‘वरुण धवन’ और युवाओं की क्रश ‘अनन्या पांडे’ अब नए अंदाज में अपने फैंस के सामने आने जा रहे हैं। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं उनके अमेजन प्राइम वेब सीरीज Call me bae के बारे में। इस सीरीज की जानकारी वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर दी।
Call Me Bae के लीड रोल में होंगी ‘अनन्या पांडे’
प्रोमो विडियो में अनन्या पांडे वरुण धवन को फैशन के ऊपर लंबा-चौड़ा भाषण देती हुई नजर आ रही हैं। इससे पता चलता है की यह वेब सीरीज फैशन पर आधारित होगा। वरुण धवन भी उनके नखरों का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
pakki khabar hai guys, @ananyapandayy is the new fashionista in the primeverse!
watch this first glimpse and stay tuned 😉#CallMeBae New Series, Now Filming! #PrimeBae @varun_dvn#KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0 @collinDcunha @ishita_moitra pic.twitter.com/n8tmefAbit— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 23, 2023
अनन्या पांडे की पिछली फिल्म ‘लाइगर’ पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस वेब सीरीज से अनन्या को काफी उम्मीदें होंगी। उनके फैंस इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। दोस्तों आपको वरुण और अनन्या की जोड़ी कैसी लगी हमे जरूर बताएं।