बॉलीवुड के लोकप्रिय कॉमेडियन व डायरेक्टर ‘सतीश कौशिक’ का हुआ निधन

बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कॉमेडियन व डायरेक्टर ‘सतीश कौशिक’ का आज निधन हो गया है। होली के पावन त्यौहार के अगले दिन ही एक बुरी खबर उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्विटर के माध्यम से साझा की।

हार्ट अटैक आने से हुई मृत्यु

अभिनेता अनुपम खेर ने बताया की सतीश कौशिक दिल्ली में जब अपने दोस्त के घर थे तब उन्हें बेचैनी सी महसूस हुई। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया। फिलहाल उनकी उम्र 66 वर्ष थी।

उनका जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 को हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में किया था। सतीश कौशिक ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया व ‘तेरे नाम’ जैसी मशहूर फिल्मों को डायरेक्ट भी किया था। उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले यानी होली के दिन धूमधाम से त्यौहार मनाया था। लेकिन अचानक से ही उनको बेचैनी महसूस हुई व अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Comment